लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना कोतवाली की साउथ सिटी पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर बताई जा रही है. युवती का आरोप है कि रायबरेली रोड की सर्विस रोड के किनारे बनी झुग्गी में तीन लोगों ने कई बार दुष्कर्म किया. युवती किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी. युवती सड़क पर मदद के लिए रोती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. राहगीरों की सूचना पर पहुंची साउथ सिटी चौकी पुलिस के सिपाही युवती को कोतवाली ले गए. युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम बाहर निकली युवती रास्ता भटक कर गली से निकलकर सड़क पर आ गई थी. पीड़िता ने बताया कि सड़क पर टेडी बियर बेच रहे युवक से रास्ता पूछा था. बातों में उलझाकर आरोपी फुटपाथ के किनारे बनी झोपड़ी में ले गया. उसने मुंह मे कपडे़ ठूंस दिया साथ ही हाथ को रस्सी से झोपड़ी के बांस में बांध दिया था. पहले युवक ने दुष्कर्म किया, फिर दो और लड़कों को बुलाया. तीनों ने कई बार दुष्कर्म किया. विरोध करने पर गला दबाने का प्रयास किया.