उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: काकोरी अपहरण मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार - काकोरी पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में काकोरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने काकोरी क्षेत्र में हुए अपहरण मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

तीनों अपहरणकर्ता गिरफ्तार.
तीनों अपहरणकर्ता गिरफ्तार.

By

Published : Sep 21, 2020, 10:47 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में बीते दिनों तीन अभियुक्तों के द्वारा अर्जुन कुमार नाम के युवक को अपहरण किया गया था. घटना की जांच में जुटी काकोरी पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों को दोपहर करीब 1 बजे टीएस मिश्रा हॉस्पिटल के सामने जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभियुक्तों के पास से घटना में अंजाम दिए जाने वाले एक सफेद रंग की कार, एक लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर, दो मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन समेत नकद रुपये बरामद किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में एक अहम भूमिका निभा रही है. ताजा मामला लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र का है, जहां अपहृत किए गए अर्जुन कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी अजमत नगर थाना काकोरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर काकोरी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

वहीं अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले वाले तीनों अभियुक्तों रवि पुत्र रामबाबू निवासी घाटमपुर थाना पूरनपुर, राजेंद्र कुमार पुत्र श्री गंगाराम निवासी ग्राम पिपरिया नवदिया थाना गजरौला जिला पीलीभीत, गुड्डू बर्मा पुत्र लालाराम निवासी मुजफ्फरनगर थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार, एक लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन और 2840 रुपये नकद बरामद हुआ है.

थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बीते दिनों अर्जुन कुमार पुत्र बिहारी लाल को अपहरण कर लिया था. इसका संज्ञान लेते हुए काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 364 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details