लखनऊ:राजधानी में लॉकडाउन के बावजूद चोरों के हौसलें बुलंद है. दरअसल आदर डली मसाले की फैक्ट्री से चोरों ने सुपारी के तीन बोरे चोरी कर लिए. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर सुपारी के तीनों बोरे बरामद कर लिए.
लखनऊ : पान-मसाले की फैक्ट्री से लाखों रुपए की सुपारी चोरी
राजधानी लखनऊ में चोरों ने आदर डली मसाला फैक्ट्री से तीन बोरी सुपारी की चोरी कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में आदर डली पान मसाले की फैक्ट्री है, जो कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में बंद चल रही थी. बुधवार की देर रात शातिर चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर करीब तीन बोरी सुपारी पार कर दी. इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मौके से चोरों का मुखिया फरार हो गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन बोरी सुपारी, एक अवैध तमंचा समेत चोरी में इस्तेमाल करने वाले उपकरणों को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.