लखनऊ :राजधानी लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जिसने महिला सिपाही को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पकड़ा गया आरोपी पेशे से डॉक्टर है, जिसका नाम आशीष सिंधिया है. आरोपी ने सीतापुर में तैनात महिला सिपाही को इलाज के लिए लखनऊ बुलाया था. लखनऊ में दूसरे दिन इलाज करने की बात कहकर उसको अपनी आईडी पर ही एक होटल में ठहराया. आरोप है कि यहां पर उस महिला सिपाही को नशीला पदार्थ खिलाकर डॉक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में महिला सिपाही ने 23 सितंबर को कृष्णानगर कोतवाली में केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी.
डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में महिला सिपाही के साथ किया था दुराचार
मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान डॉ आशीष सिंधिया के रूप में हुई है. यह उपहार एल्डिको-2 कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी एक निजी हॉस्पिटल में अपनी प्रैक्टिस भी कर रहा है. आरोपी के खिलाफ 23 सितंबर को एक महिला सिपाही ने केस दर्ज कराया था. महिला सिपाही का आरोप था कि इलाज के लिए वह डॉक्टर के पास गई हुई थी. लेकिन देर होने पर डॉक्टर ने उसे दूसरे दिन इलाज करने की बात कही. महिला सिपाही का कहना था कि लखनऊ में रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होने पर, डॉक्टर ने अपनी आईडी पर एक होटल में कमरा बुक करा दिया था. इतना ही नहीं डॉक्टर ने कमरे में ही उसके लिए खाना मंगवाया, फिर उस खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया. उसके बाद डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
महिला सिपाही से रेप करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया था शिकार
महिला सिपाही से रेप करने के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप के अनुसार, इलाज के बहाने महिला सिपाही को लखनऊ बुलाकर व नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. महिला सिपाही ने 23 सितंबर को डॉक्टर के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-राजकीय उन्नयन बस्ती के पूर्व अध्यक्ष ने भी IAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कृष्ण नगर इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय की मानें तो 23 सितंबर को सीतापुर में तैनात महिला सिपाही ने एक केस दर्ज कराया था. जिसमें उसने डॉ आशीष सिंधिया पर उसके साथ दुराचार करने का आरोप लगाया था. महिला सिपाही ने आरोपी पर दुराचार करने से पहले खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने का भी गंभीर आरोप लगाया था. इंस्पेक्टर का कहना था कि इस मामले की जांच-पड़ताल में यह बात भी सामने आयी है कि ये दोनों लोग पहले भी एक दूसरे से कई बार मिल चुके हैं. लेकिन महिला सिपाही के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉक्टर के गिरफ्तार होने के बाद डॉक्टर के परिजन भी थाने पहुंचे थे. इंस्पेक्टर ने कहा आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.