उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश उर्फ टिकैत हत्याकांड : STF और पुलिस ने 5वें आरोपी को किया गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम न्यूज

लखनऊ में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने राकेश उर्फ टिकैत हत्याकांड में वांछित चल रहे 5वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वांछित चल रहे आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

राकेश हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
राकेश हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2022, 11:04 PM IST

लखनऊ :मलिहाबाद माला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दनौर गांव में हुए राकेश उर्फ टिकैत हत्याकांड में वांछित चल रहे 5वें आरोपी को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वांछित चल रहे आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. राकेश उर्फ टिकेश हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

थानाध्यक्ष माल रविन्द्र कुमार ने बताया कि इसी वर्ष 28 जनवरी की रात को खेत में पानी लगा रहे राकेश की चुनावी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के खुलासे में लगी स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की टीम ने इस हत्याकांड के 5वें आरोपी अभय प्रताप सिंह निवासी बसहरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 21 फरवरी को अतरौली थाना क्षेत्र कुरेरी गांव निवासी दिवाकर पांडे व थाना माल के दन्नौर गांव निवासी दयाराम, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह पुत्र मुनुवा सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि 5वां आरोपी बसहरी गांव निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र सुरेश को पुलिस व एसटीएफ ने आउटर रिंग रोड पर निर्माणधीन पुल के पास गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

इसे पढ़ें- PM मोदी ने बॉक्सर निकहत सहित अन्य खिलाड़ियों से मिल किया हौसला आफजाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details