लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश भर में जिला इकाइयों ने विरोध-प्रदर्शन किया. कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को लेकर सरकार का विरोध करने उतरे सपाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर में अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद आठ पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन देकर शहीदों के परिवार को एक-एक करोड़ व घायलों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी की.
लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर कानपुर कांड में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हुए. कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल पर अपराधियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की, जब कार्यकर्ता श्रद्धांजलि दे रहे थे, तब पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया.
लखनऊ: कानपुर पुलिस एनकाउंटर का विरोध जताने उतरे सपाई गिरफ्तार - सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के लिए न्याय की मांग की. वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार.
पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री रविदास मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं श्रद्धांजलि सभा में बाधा डालने के लिए सपा नेताओं ने पुलिस की निंदा की.