उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यातायात माह के पहले दिन पुलिस ने छह स्टंटबाजों को किया गिरफ्तार

यातायात माह के पहले ही दिन लखनऊ पुलिस ने छह स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. इन पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.

लखनऊ पुलिस ने छह स्टंटबाजों को किया गिरफ्तार.
लखनऊ पुलिस ने छह स्टंटबाजों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Nov 2, 2020, 2:10 AM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. अभियान के पहले ही दिन पूर्वी जोन की डीसीपी चारू निगम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले स्टंटबाजो पर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 6 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर स्टंट स्पोर्ट 8 बाइकों पर सीजर की कार्रवाई की गई है.

8 स्पोर्ट बाइकों को पुलिस ने किया सीज.

बताया जा रहा है कि गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्र पार्क के पास कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से 6 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 8 स्पोर्ट बाइकों को सीज करने की कार्रवाई की है.

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया राजधानी में यातायात माह चल रहा है. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टंटबाजी कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से छह स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 8 स्पोर्ट बाइक सीज की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details