उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: इनामी अभियुक्त को काकोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested prize accused in lucknow

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी अभियुक्त अजीम को कठिगिरा पुल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट में काकोरी और सहादतगंज थाने से वांछित चल रहा था.

इनामी अभियुक्त को काकोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
इनामी अभियुक्त को काकोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2020, 11:49 PM IST

लखनऊ:राजधानी में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसमें लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. काकोरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी अभियुक्त अजीम पुत्र हनीफ को कठिगिरा पुल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

काकोरी थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी अभियुक्त अजीम पुत्र हनीफ हाता सूरज सिंह तंबाकू मंडी थाना सहादतगंज का रहने वाला है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर दोपहर करीब 3:00 बजे कठिगिरा पुल से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अजीम गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट में काकोरी और सहादतगंज थाने से वांछित चल रहा था. अजीम के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.

काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त अजीम लंबे समय से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर काकोरी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. अजीम के खिलाफ धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details