उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य साथियों की तलाश जारी - लखनऊ

राजधानी लखनऊ में साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने ऑनलाइन ठगी कर अब तक लोगों को करोड़ों की चपत लगाई है.

etv bharat
ऑनलाइन ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार.

By

Published : Feb 23, 2020, 9:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी की हजरतगंज साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज प्रद्युम्न मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रद्युम्न से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह एक ऐसे गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसका सरगना झारखंड के जामतारा में बैठकर इस ठगी के नेटवर्क को संचालित करता है. इस गिरोह ने लोगों के बैंक और एटीएम की जानकारी जुटाकर अब तक करोड़ों की ठगी की है.

जानकारी देते जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी.

लखनऊ में बीते दिनों एक पीड़ित को इस गिरोह ने अपने झांसे में फंसाकर ऑनलाइन 49 हजार से अधिक की चपत लगाई थी, जिसके बाद पीड़ित युवक ने कमिश्नर से शिकायत की थी.

शिकायत पर कमिश्नर के आदेश पर हजरतगंज की साइबर टीम ने अपनी जांच शुरू की तो जांच के दौरान दिल्ली से आरोपी प्रदुम्न को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि झारखंड के जामतारा में बैठा शातिर सरगना इस गिरोह को संचालित कर रहा है. जिसके तार झारखंड से लेकर दिल्ली, कर्नाटक, सिलिगुणी सहित तमाम राज्यों तक फैले हुए हैं.

ये गिरोह वहीं से बैठे लोगों को पहले अपने झांसे में लेता है. इसके बाद उनकी बैंक और एटीएम डिटेल हासिल करता है. ऑनलाइन महंगे प्रोडक्ट की शॉपिंग का लालच देकर लोगों से रकम ऐंठ लेता है. पुलिस अब इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए झारखंड पुलिस से संपर्क कर रही है, ताकि लोगों को लूटने वाले इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया जा सके.

ये भी पढ़ें-एल टी ग्रेड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की अदला-बदली, आयोग ने अभ्यर्थी पर दर्ज कराई एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details