उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने एक ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 6 महीने से फरार था.

etv bharat
वन विभाग में नौकरी

By

Published : Mar 14, 2022, 9:46 PM IST

लखनऊ:बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हजरतगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बाराबंकी निवासी अरविंद कुमार को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था. आरोपी अरविंद लखनऊ में कई बुजुर्गों को भी अपनी बातों में बहला-फुसलाकर ठग चुका है.

बीते साल की 8 अगस्त को सीतापुर के रहने वाले राम गोपाल ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आनंद सिंह व मुकेश शुक्ला ने उन्हें बताया था कि वन विभाग में दारोगा से लेकर गार्ड तक कि नौकरी वो लगवा सकते है. जिस पर राम गोपाल ने अपने बेटे को वन रक्षक व अन्य कुछ लोगों की वन विभाग में नौकरी लगवाने के लिए आनंद और उसके गिरोह के लोगों को पैसे दिए थे. लेकिन उनकी नौकरी नहीं लगी और ठग उनके पैसे लेकर नौ दो ग्यारह हो गए.

पढ़ेंः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, अधिकारियों के हाथ पैर फूले

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व आईडी देकर बनाया शिकार

रामगोपाल के मुताबिक, ठगों ने उनके बेटे उत्तम तिवारी को वनरक्षक पद का ज्वाइनिंग लेटर व आईडी कार्ड दिया था. ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद उत्तम के कुछ मित्रों ने भी वन विभाग में नौकरी दिलवाने के लिए कहा तो उन्होंने आनंद से मिलावा दिया. आनंद ने उन्हें भी खाकी रंग के लिफाफे में ज्वाइनिंग लेटर दे दिया और नियुक्ति जिले में भेज दिया. कुछ समय बाद सभी को एहसास हो गया कि वे ठगे गए हैं.

वहीं 11 सितंबर 2021 को तालकटोरा थाना अंतर्गत राजाजीपुरम के 70 साल के लईक अहमद ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि 65 वर्षीय पत्नी सुल्ताना से एक व्यक्ति ने उनके बेटे व परिचितों का नाम बता कर सोने की चेन, अंगूठी, सोने की चूड़ी व कान की बालियां उतरवाकर रफू चक्कर हो गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details