लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों सीएए, एनआरसी के धरना प्रदर्शन के दौरान आगजनी और दंगा भड़काने के मामले में अभियुक्त अलीम खान वांछित चल रहा था. बुधवार सुबह पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त पर गंभीर धाराओं 946, 947, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है.
लखनऊ: CAA हिंसा के दौरान आगजनी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में CAA के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दंगा भड़काने और आगजनी करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अलीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदेश सरकार तमाम अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. लखनऊ कमिश्नरेट भी लूट, दंगा, आगजनी करने वाले तमाम वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर रहा है. मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का है. अभियुक्त अलीम खान पर सीएए का विरोध करने और दंगा भड़काने के साथ ही आगजनी करने का आरोप है.
अभियुक्त अलीम खान काफी लंबे समय से वांछित चल रहा है. अलीम खान पर गंभीर धाराओं में 946, 947, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है. बुधवार को शिवपुरी पुरानी पुलिस चौकी हुसैनाबाद को अभियुक्त के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने बुधवार सुबह 10 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.