उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: SSC की परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को पुलिस ने दबोचा, ऐसे हुआ खुलासा - police arrested munna bhai in ssc exam

लखनऊ में एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. 20 हजार की लालच में आरोपी शुभम कुमार अपने दोस्त पशुपाला गुरुप्रसाद के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 27, 2022, 9:03 AM IST

लखनऊ:राजधानी के सैरपुर थाना अंतर्गत आज दूसरे की जगह परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. लखनऊ के सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट प्रबंध नगर में एसएससी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित थी. जिसमें आरोपी शुभम कुमार अपने दोस्त पशुपाला गुरुप्रसाद के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था. जब कक्ष निरीक्षक द्वारा फोटो मिलान किया गया तो मामले का खुलासा हो गया. इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षक ने पुलिस से की. जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम कुमार अपने मित्र बिहार निवासी पशुपाला गुरुप्रसाद की जगह परीक्षा देने आया हुआ था. पशुपाला गुरुप्रसाद ने शुभम कुमार को परीक्षा देने के एवज में 20 हजार रुपये का लालच दिया था. परीक्षा के दौरान जब पैन और एडमिट कार्ड का मिलान किया गया तो मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

सैरपुर थाना प्रभारी अख्तयार अंसारी ने बताया कि एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा सुभाष चंद्र बोस स्कूल में आयोजित की गई थी. जिसमें ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी. इस दौरान पशुपाला गुरुप्रसाद की जगह शुभम कुमार नाम का व्यक्ति परीक्षा देने आया हुआ था, जो चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. जिसको लेकर पुलिस को सूचना मिली तो मौके से पुलिस पहुंचकर परीक्षा देने वाले आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई .जिसमें आरोपी द्वारा या कबूल किया गया कि वह दूसरे की जगह परीक्षा देने आया हुआ. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढे़ं-सीबीआई की विशेष अदालत ने व्यापम घोटाले के सभी दोषियों को सजा सुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details