लखनऊ:यूपी की पुलिस हाईटेक हो रही है, लेकिन उतनी ही तेजी से यहां के अपराधी भी हाईटेक हो रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो अपराध को अंजाम देने के लिए मोबाइल फोन की जगह वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे.
लखनऊ पुलिस ने अपराधियों के शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है. - लखनऊ के कृष्णानगर पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए अपराधी वॉकी-टॉकी की मदद से पहले रेकी करते थे.
- वारदात को अंजाम देते समय ये अपराधी अपने-अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दे देते हैं.
- पकड़े गए सभी अपराधियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- इनमें से एक अपराधी खुद को मुन्ना बजरंगी का रिश्तेदार बता रहा है.
पकड़े गए अपराधियों के नाम यथार्थ सिंह, रवि रावत, राज सिंह, सचिन सक्सेना, अभय वर्मा और संदीप रावत है. इनके पास से लूटी गई ब्रीजा कार, चोरी की मोटरसाइकिल, दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो तंमचा और कई कारतूस और कैश भी बरामद किया गया है. साथ ही इनके पास है गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी बरामद किए गए हैं.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि-
पकड़े गए अपराधियों में से एक अपराधी जो खुद को मुन्ना बजरंगी का रिश्तेदार बता रहा है. उसने कई संगीन अपराध किए हैं. इसके साथ ही इनके पास से बड़ी संख्या में रिवॉलवर, तमंचा, कारतूस और कैश भी बरामद किया गया. इसके साथ ही ब्रिजा कार और मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई है.