उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार - lucknow hindi news

राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस टीम ने वाहन चोरी कर शातिर तरीके से छुपाने और बिक्री करने वाला गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त प्रवीण कुमार कौशल दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियों की चोरी करता था.

etv bharat
गोमती नगर थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 27, 2022, 9:49 PM IST

लखनऊ :गोमती नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस टीम ने वाहन चोरी कर शातिर तरीके से छुपाने और बिक्री करने वाला गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त प्रवीण कुमार कौशल दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियों की चोरी करता था. इसके बाद गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में ले जाकर खड़ा कर देता था. इससे चोरी की गाड़ी के बारे में किसी को जानकारी न मिले. कुछ दिनों बाद गाड़ी को बाजार में ले जाकर बेच देता था.

देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की हुई ग्रे कलर की ब्रेजा गाड़ी पर बैठा हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी पर बैठे प्रवीण कुमार कौशल से कागजात मांगे. उसके पास कागज नहीं थे. अभियुक्त ने बताया कि यह गाड़ी चोरी की है. इस पर वह कूट रचित नंबर प्लेट लगाकर चला रहा है. उसने बताया कि वह चार पहिया वाहन दिल्ली-एनसीआर से चुराकर गोमती नगर रेलवे स्टेशन या अन्य रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल पर खड़ा कर देता है. इससे किसी को कोई शक न हो कि यह गाड़ी चोरी की है.

पढ़ेंः मुठभेड़ में दबोचा गया कातिल शहजाद, भतीजे को सरेराह चाकू से गोदकर की थी हत्या

पुलिस ने अभियुक्त के पास से ब्रेजा कार, बलीनो कार, ओप्पो कंपनी की मोबाइल, हुवाई कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त प्रवीण कुमार कौशल पुत्र रामकिशोर कौशल अस्थायी रूप से विराम खंड गोमती नगर में रहता है जो मूल रूप से ग्राम रसौली जिला बाराबंकी का रहने वाला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details