लखनऊः राजधानी की गुडंबा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को दबोच लिया है, जो किशोरियों की आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें बदनाम किया करता था. इसका परिजन अगर विरोध करते थे, तो उनको जान से मारने की धमकी भी देता था. जिसके बाद किशोरी के पिता ने गुडंबा थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले पर जांच करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस गिरफ्त में सोशल मीडिया पर किशोरी की आपत्तिजनक फोटो डालने वाला शख्स - लखनऊ में क्राइम की ख़बर
राजधानी की गुडंबा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो किशोरियों की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर डालकर उन्हें बदनाम करता था.
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गये आरोपी की पहचान ईश कुमार मिश्रा पुत्र संपत कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. वो सीतापुर का रहने वाला था. इसने गुडंबा के रहने वाले किशोरी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसे बदनाम कर रहा था. परिजनों ने उससे बात कर जब इसका विरोध किया, तो उसने परिजनों को ही जान से मारने की धमकी दे दिया. खौफजदा परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस से इस मामले की शिकायत कर गुहार लगायी. गुडंबा इंस्पेक्टर ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ईश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्पेक्टर फरीद अहमद के मुताबिक आरोपी ईश कुमार पर धारा 66 डी आईटी एक्ट और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.