लखनऊ: शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी की गाड़ी रोक कर कार सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. घायलावस्था में अभिषेक गाड़ी चलाकर थाने पहुंचे और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया. आनन-फानन में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी देते पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे. दरअसल, विकास नगर के रिंग रोड स्थित बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी, लेकिन गोली उनके कंधे को छूकर निकल गई थी. घायलावस्था में अभिषेक गाड़ी चलाकर थाने पहुंचे और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई थी. बदमाशों की तलाश में पुलिस की 10 टीमें लगाई गईं थी.
वहीं अभिषेक केशरवानी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अष्टभुजा पाठक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका मोहनलालगंज की जमीन को लेकर अभिषेक से विवाद चल रहा है. कुछ समय पहले अष्टभुजा ने अभिषेक को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस पूछताछ में अष्टभुजा ने कई अहम खुलासे किये हैं. वारदात को अंजाम देने के लिए अष्टभुजा ने भाड़े के शूटरों का इस्तेमाल किया था. हालांकि शूटरों से बातचीत की डिटेल को अष्टभुजा ने अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया है. वहीं पुलिस अष्टभुजा से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद घटना के करीब पहुंच चुकी है और शूटरों की तलाश में फरीदाबाद भी टीम भेज दी गई है.
14 करोड़ की जमीन का है विवाद
मोहनलालगंज में बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी की 14 करोड़ रुपये के कीमत की एक जमीन है, जिसको लेकर अष्टभुजा पाठक से विवाद चल रहा है. इस जमीन पर अष्टभुजा पाठक कब्जा करने की नियत से बीते दो सालों से अभिषेक से विवाद करता चला आ रहा है. अष्टभुजा ने बीते फरवरी माह में ही अभिषेक को जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि बद्री सर्राफ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना का जल्द खुलासा भी किया जाएगा.