लखनऊ : गोमती नगर पुलिस ने अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर बीते दिनों एक नाबालिग का अपहरण करने आरोप लगाया गया था. पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश निवासी ग्राम देवीपुर जनपद सीतापुर है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा
पुलिस आयुक्त गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी को आकाश नाम का युवक बहला-फुसलाकर जबरन ले गया है. इसके बाद आरोपी के ऊपर अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुखबिर की सूचना पर गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी पकड़ लिया गया है.