लखनऊ: KGMU डॉक्टर पर हमला और हुई लूट के मामले में लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी यथार्थ सिंह और आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का सहअपराधी करण साहू बचा था. इसे आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है.
KGMU डॉक्टर पर हमला: वारदात करने वाले यथार्थ के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस
लखनऊ में KGMU डॉक्टर पर हमला और हुई लूट के मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटना में शामिल करण साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![KGMU डॉक्टर पर हमला: वारदात करने वाले यथार्थ के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7005352-434-7005352-1588257406865.jpg)
बीते दिनों सुशांत गोल्फ सिटी के पास केजीएमयू के प्रोफेसर के साथ लूट और गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपी यथार्थ सिंह और आदर्श को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इन दोनों के साथ मिलकर करण साहू ने भी आपराधिक घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने करण साहू को भी गिरफ्तार किया है. पीजीआई थाने में यथार्थ सिंह पर दर्ज हत्या के मामले में करण साहू का सहअभियुक्त है. यथार्थ सिंह पर कई मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं.