उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गूगल पर पॉश कॉलोनी सर्च कर करते थे चोरी, इस राज्य से आते थे चोर - पॉश कॉलोनी

लखनऊ पुलिस ने ऐसे चोरों के गैंग को पकड़ा है, जो दूसरे राज्य से आकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक रात में ही फरार हो जाते थे. इनकी तलाश पुलिस जिले में करती रह जाती थी. ये चोर गूगल पर पॉश कॉलोनी सर्च करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार चोर.
गिरफ्तार चोर.

By

Published : Nov 17, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक ऐसे चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो दूसरे राज्य से आकर लखनऊ में एक दिन में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. पुलिस लखनऊ में ही चोरों के गिरोह की तलाश करती रहती थी. इस गिरोह में 4 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से 2 अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

गूगल पर सबसे पॉश कॉलोनी सर्च मारकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डालना इस गैंग के बाएं हाथ का खेल है. पुलिस की गिरफ्त में आए यह चोर कोई आम चोर नहीं हैं. इस गैंग पर हत्या, डकैती, लूट, चोरी और नकबजनी के तकरीबन 100 मुकदमे दर्ज हैं.

हरियाणा और राजस्थान के चोर
इस गैंग के 4 सदस्य हरियाणा और राजस्थान से कार से निकलते थे और वहीं से ही अपना टारगेट सेट करके लखनऊ में चोरी की वारदात को एक दिन में ही अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों एल्डिको ग्रीन के एक बंगले में चोरी की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची थी. उसी के बाद ही चोरों को पकड़ने के लिए कई कोशिशें की गईं. आखिरकार हरियाणा का सोनू उर्फ सोमवीर और जयपुर का अलोक चौमाल पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया.

गैंग का गुरू फरार
पुलिस ने इस हाईटेक गैंग का खुलासा करते हुए 16 हजार की नकदी, कुछ फाइनेंशियल कागजात और घटना में इस्तेमाल होने वाली लग्जरी कार बरामद की है. इस गैंग का गुरु सतपाल सिंह चौहान उर्फ फौजी और दीपक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस का दावा है कि इन लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये शातिर चोर सिर्फ उन घरों को ही निशाना बनाते थे, जिनके घर के ताले बंद होते थे और बंगला दिखने में आलिशान होता था.

पुलिस कस्टडी में लेकर करेगी पूछताछ
पुलिस के मुताबिक इस गैंग का हर सदस्य काफी होशियार और शातिर है. मुमकिन है कि अलग-अलग इलाकों में हुई चोरियां भी इसी गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया हो. पुलिस इन सभी गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर और भी घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details