उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के बाद पत्नी रिचा, बेटे और नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कानपुर एनकाउंटर

विकास दुबे के बाद पत्नी रिचा, बेटे और नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकास दुबे के बाद पत्नी रिचा, बेटे और नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 12:37 AM IST

20:37 July 09

कानपुर में हुई घटना के मास्टरमाइंड विकास दुबे को आज एमपी के उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर पुलिस ने उसकी पत्नी और बच्चे को एक नौकर सहित गिरफ्तार किया है.

विकास दुबे का नौकर गिरफ्तार.

लखनऊ: कानपुर के बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर मामले में शातिर अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी रिचा और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कृष्णानगर में पकड़ा गया है. दोनों के साथ नौकर को भी गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार रिचा दुबे कृष्णा नगर में ही अपने एक जानने वाले के यहां रह रही थी. विकास दुबे के फरार होने के बाद उसकी पत्नी भी कृष्णानगर स्थित घर से फरार हो गई थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है. इस संबंध में थाने का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 

रिचा दुबे तथा उसके छोटे लड़के को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी. पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसकी लोकेशन कृष्णानगर में ही ट्रेस हो गई और कृष्णानगर पुलिस ने उसे और लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. 

Last Updated : Jul 10, 2020, 12:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details