उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को किया गिरफ्तार - पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया

राजधानी लखनऊ में लंबे समय से फरार चल रहे शातिर चोर के गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. ये शातिर चोर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

शातिर चोर का गिरोह हुआ गिरफ्तार
शातिर चोर का गिरोह हुआ गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2020, 11:02 PM IST

लखनऊ:राजधानी में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. इन शातिर चोरों के गिरोह में कुल पांच लोग शामिल हैं. इस कार्य के लिए पुलिस की टीम को पुरस्कृत भी किया गया है.

पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी
राजधानी के नॉर्थ क्षेत्र में एक चोरों का गिरोह लगभग छह से अधिक बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पिछले लंबे समय से पुलिस को इन शातिर गिरोह की तलाश थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक अमेज कार, असलाह, बाइक और जेवरात समेत दस्तावेज बरामद किए गए हैं. आरोपी विक्की उर्फ इमरान के ऊपर 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरा आरोपी आशीष राजपूत उर्फ आशु के ऊपर लखनऊ के विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज हैं. तीसरे साथी के ऊपर 10 मामले पंजीकृत हैं.

इस पूरे मामले पर ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि डीसीपी नॉर्थ शालिनी के नेतृत्व में चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लाखों का सामान बरामद किया गया है. इसके साथ ही नॉर्थ क्षेत्र में पिछले दिनों हुई तमाम चोरियों का सामान भी बरामद किया गया है. अभियुक्त पहले से ही कई थानों से वांछित चल रहे थे, जिसकी वजह से लखनऊ पुलिस को इन चोरों की लंबे समय से तलाश थी. क्राइम टीम ने इन चोरों को गिरफ्तार करके सराहनीय कार्य किया है. इस सराहनीय कार्य के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने ₹25,000 की नगद धनराशि पुरस्कृत की है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details