लखनऊ: राजधानी में पीजीआई थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर इसके पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. इन शातिर चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बीते समय में हुई करीब 7 चोरियों के मामले का खुलासा भी किया है.
लखनऊ: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो, पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
चार शातिर चोर हुए गिरफ्तार
पीजीआई थाना इंस्पेक्टर से मिली जानकारी में बताया गया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस पिछले समय में हुए 7 मामलों पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस ने सक्रियता के साथ चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों में से दो पहले भी जेल जा चुके है. पुलिस ने चोरों के पास से मारुति गाड़ी, टीवी, फ्रिज, सिलाई मशीन और लाखों के गहने सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.
Last Updated : May 27, 2020, 4:57 PM IST