उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : पुलिस ने किया खुलासा, मिट्टी खनन को लेकर पड़ोसी ने साथियों संग मिलकर की थी किसान की हत्या

मिट्टी खनन को लेकर पड़ोसी ने साथियों संग मिलकर किसान की गला रेतकर हत्या कर दी (Lucknow News) थी. यह खुलासा करते हुए जॉइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 6:24 PM IST

जॉइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने की प्रेसवार्ता

लखनऊ :दुबग्गा थाना अंतर्गत खेत गए एक किसान की अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए जॉइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि '21 दिसम्बर 2022 को जमीनी विवाद की रंजिश में मिट्टी खनन को लेकर गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को जॉइंट कमिश्नर क्राइम ने बीस हजार इनाम की घोषणा की है.'

क्या था घटनाक्रम :बीती 21 दिसम्बर को दुबग्गा थाना क्षेत्र के कटौली गांव के रहने वाले राजाराम (60) शाम को रोज की तरह साइकिल से खेतों की ओर गए हुए थे. परिजनों के मुताबिक, कुछ देर बाद किसी से सूचना मिली की उनकी हत्या कर दी गई है. मौके पर जाकर देखा तो उनके सिर और पेट में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. सिर में गहरा घाव था, जिससे बहुत खून बह बह रहा था. इसके बाद सूचना पर कई थानों की पुलिस व एडीसीपी पश्चिम ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया गया था. अरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई थीं.

घटना का खुलासा करते हुए जॉइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि '21 दिसम्बर 2022 को दुबग्गा अंतर्गत राजाराम की हत्या की गई थी, जिसमें चार आरोपियों जिसमे मुख्य आरोपी राजू, रमेश, विश्राम और राजेश को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी राजू व राजाराम के बीच जमीनी रंजिश के चलते विवाद चल रहा था, जिसमे मिट्टी का कटान होना था. तहसील में अभिलेखों में गड़बड़ी के कारण खातेदारों में राजू यादव के पिता का नाम दर्ज हो गया था, जबकि जमीन का कब्जा व असली मालिक राजाराम यादव ही था इसी बात से हमेशा दोनों में रंजिश चल रही थी.'

मिली जानकारी के अनुसार, राजू यादव को जमीन की कटाई करने के लिए ठेका मिला था, मगर उसके बाद कटान का ठेका किसी और को दे दिया गया. इसी बात को लेकर राजू यादव ने गांव के साथियों संग मिलकर राजाराम यादव को मौत के घाट उतारा था.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : जेलर समेत छह जेलकर्मी पर गिरी गाज, डीजी जेल ने की कार्रवाई, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details