उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बदला लेने के लिए दबंगों ने युवक को बनाया था बंधक, चार आरोपी गिरफ्तार - ताल कटोरा पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने एक युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की थी. मामले की छानबीन के बाद सोमवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक को बंधक बनाकर उसकी पीटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:08 PM IST

लखनऊ: राजधानी में युवक को बंधक बनाकर पीटने और नाजुक अंगों पर पेट्रोल डालने के मामले में ताल कटोरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर मुख्य आरोपी इसराइल, शगुन, प्रदुमन और समद को पकड़ लिया है.

आरोपियों ने बताया कि एक माह पूर्व पीड़ित ने राजाजीपुरम के रहने वाले इसराइल के घर के सामने उसके दोस्त की पिटाई की थी, जिसके चलते उससे बदला लेने के लिए अगवा करने की साजिश रची गई थी. इस साजिश के चलते राहुल बलिया भाग गया था.

क्या था पूरा मामला

  • मामला राजधानी के तालकटोरा इलाके का है.
  • जहां दबंगों ने एक युवक को अगवा कर उसकी तीन घंटे तक पिटाई की थी.
  • युवक के शरीर के नाजुक अंगों पर पेट्रोल डालकर दबंगों ने उसे पीटा और फिर वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया था.
  • किसी प्रकार युवक दबंगों के चंगुल से जान बचाकर अपने घर पहुंचा था.
  • युवक ने मामले की जानकारी ताल कटोरा पुलिस को दी थी.
  • पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
  • सोमवार को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लापरवाही करने वाले बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक जयचंद बाबू शर्मा मानवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं मामले की विवेचना के लिए एसएसआई विजय सिंह को सुपुर्द करने का आदेश दिया है.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details