उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलेट की टंकी में शराब छिपाकर ले जाते थे बिहार, ऐसे हुआ खुलासा

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पांच बुलेट समेत सात मोटरसाइकिल, एक कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

लखनऊ एसपी सुकीर्ति माधव.

By

Published : Jul 21, 2019, 9:49 AM IST

लखनऊ: युवा सवारी के तौर पर बुलेट को काफी पसंद करते हैं, लेकिन बुलेट का प्रयोग सिर्फ गाड़ी के तौर पर नहीं किया जा रहा है. बिहार में बुलेट का प्रयोग कर शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लखनऊ के बुलेट चोरों को पकड़ा गया. चोरों ने पूछताछ में बताया कि राजधानी दिल्ली व प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बुलेट चोरी कर बिहार में सप्लाई करते थे और बिहार में इन मोटरसाइकिलों के द्वारा शराब की तस्करी की जाती है.

मामले की जानकारी देते एसपी सुकीर्ति माधव.
  • बुलेट की चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने में लखनऊ पुलिस को कामयाबी मिली है.
  • पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो सदस्य फरार हो गए.
  • चोरों के पास से पांच बुलेट समेत सात मोटरसाइकिल, एक आइ 10 कार, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह बुलेट की चोरी करके बिहार में बेच देते थे.
  • आरोपियों ने बताया कि बिहार में बुलेट का अच्छा रेट मिलता था, क्योंकि वहां पर बुलेट का प्रयोग शराब की तस्करी के लिए किया जाता है.

20 लाख की लूट की बना रहे थे योजना

  • यह गैंग लूट की घटना की योजना भी बना रहा था.
  • पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ये वाहन चोरी के साथ-साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं.
  • ये सभी मिलकर पीजीआई थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की प्लानिंग कर रहे थे.

एसएसपी लखनऊ द्वारा बनाई गई सुपर 30 टीम लंबे समय से तफ्तीश कर रहा थी, जिसके तहत यह कामयाबी पुलिस को हासिल हुई है. कार्रवाई के तहत पकड़े गए चोर अपने पास विभिन्न गाड़ियों की मास्टर चाबी रखते थे और उन्हीं चाबियों के माध्यम से गाड़ी चोरी करते थे.
सुकीर्ति माधव, एसपी नॉर्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details