उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पैसे के लेन-देन को लेकर अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार - four accused arrested

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पैसे का लेन-देन का मामला था. इसी को लेकर आरोपियों ने दिनेश नाम के व्यक्ति का अपहरण किया और फिर परिजनों से 7 लाख रुपये के फिरौती की मांग की थी.

लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस

By

Published : Sep 23, 2020, 4:12 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पैसे के लेन-देन को लेकर अपहरण का मामला सामने आया था. धीरेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर बाराबंकी के रहने वाले दिनेश कुमार द्विवेदी का अपहरण कर लिया था. इसके बाद 24 घंटे तक धीरेंद्र अपने साथियों के साथ दिनेश कुमार को चार पहिया गाड़ी से लखनऊ में इधर से उधर घूमाता रहा.

मंगलवार को आरोपी धीरेंद्र ने दिनेश कुमार द्विवेदी के भाई मनोज कुमार द्विवेदी को फोन कर 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी. दिन में दो बार फोन कर मनोज कुमार से फिरौती मांगी गई. इसके बाद मनोज कुमार द्विवेदी ने विभूति खंड थाने में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण व फिरौती मांगने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयोग की गई चार पहिया गाड़ी भी बरामद कर ली है.

एसएचओ विभूति खंड ने बताया कि सोमवार को धीरेंद्र कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिनेश कुमार द्विवेदी का अपहरण किया था. दिनेश कुमार ने धीरेंद्र कुमार से पैसा उधार लिया था, जो पैसा वह चुका नहीं पा रहा था. इसी को लेकर आरोपियों ने दिनेश कुमार का अपहरण कर लिया और फिरौती के तौर पर 7 लाख रुपये की मांग की. दिनेश कुमार के भाई मनोज कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details