उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनीष हत्याकांड का खुलासा: मंगेतर समेत चार गिरफ्तार, इसलिए की गई थी हत्या

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुए मनीष(25) हत्याकांड का राज खुल गया है. युवक की मंगेतर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. मृतक की मंगेतर को हिरासत में लेकर चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मनीष हत्याकांड का खुलासा.
मनीष हत्याकांड का खुलासा.

By

Published : Mar 13, 2021, 12:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित बाबू खेड़ा गांव में शुक्रवार को मनीष(25) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. मोहनलालगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा करते हुए उसकी मंगेतर हसमतुल निशां के साथ उसके प्रेमी सोनू को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

प्रेमी से विवाह रचाने के लिए करवाई मंगेतर हत्या

दरअसल, मनीष की मंगेतर हसमतुल निशां अपने प्रेमी सोनू के साथ विवाह रचाना चाह रही थी. मनीष दोनों के बीच बाधा बन रहा था. इसलिए मंगेतर ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर उसका नामोनिशान मिटा दिया. मनीष की मौत के बाद प्रेमी से विवाह रचाने के लिए उसका रास्ता साफ हो गया था. लेकिन पुलिस को घटनास्थल से एक घड़ी मिली थी, जिसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. वारदात से पर्दा उठा तो सभी हैरत में पड़ गए. बहरहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की तहकीकात कर रही है.

सड़क किनारे मिला था मनीष का शव

शुक्रवार की सुबह बाबू खेड़ा गांव में सड़क किनारे खून से लथपथ मनीष का शव मिला था. पुलिस ने घटनास्थल पर मिली मोटरसाइकिल पर पड़े नंबर से उसकी शिनाख्त बंथरा निवासी मनीष के रूप में की थी. मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही थी. तभी धीरे-धीरे इस घटना के राज खुलते चले गए और इस बात का खुलासा भी हो गया कि मनीष की हत्या क्यों और किसने की है.

इसे भी पढ़ेंःकिसान हत्याकांड : 25-25 हजार के इनामी निखिल शर्मा और रोहताश गिरफ्तार

27 मई को होनी थी मृतक की शादी

मृतक के परिजनों की मानें तो मनीष की शादी 27 मई को मोहनलालगंज के बाबू खेड़ा गांव निवासी हसमतुल निशां के साथ होनी थी. इस घटना में प्रेम-प्रसंग सामने आया है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दीनानाथ यादव की मानें तो इस वारदात के संबंध में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जो इस घटना में शामिल थे. मृतक की मंगेतर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी हत्यारोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details