लखनऊः थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक सास और ससुर ने मिलकर बहू की हत्या कर दी थी. उसके बाद फरार हो गए. ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज हत्या करने वाले ससुर सत्य प्रकाश मिश्रा और सास सुधा मिश्रा एकता नगर से गिरफ्तार कर लिया. ठाकुरगंज पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी.
लखनऊः पुलिस ने बहू की हत्या करने वाले ससुर और सास को किया गिरफ्तार - सास और ससुर गिरफ्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बहू की हत्या करने वाले सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की दोनों बहू को दहेज के लिए मारा-पीटा करते थे. इसके बावजूद भी जब दहेज नहीं मिला तो बहू की हत्याकर फरार हो गए थे. मुखबिर की सूचना पर आज ठाकुरगंज की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें यह दोनों अभी बीते दिनों अपने बेटे की शादी पूनम से की थी. यह दोनों अभियुक्त और बेटा मिलकर दहेज के लिए आए दिन पुनम से मारपीट किया करते थे. कुछ दिन बीत जाने के बाद दहेज न मिलने पर दोनों अभियुक्तों ने बहू की हत्या कर दी. उसके बाद फरार हो गए थे.
ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीते दिनों सास और ससुर मिलकर अपनी बहू की हत्या कर फरार हो गए थे. जिसको लेकर ठाकुरगंज पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. आज मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 498 ए/ 304/ 411/ तीन बटे चार डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.