लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति अम्बेडकरनगर का रहने वाला है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि प्रेमपाल लोगों से खुद को गृह विभाग में समीक्षा अधिकारी बताता था. वह रौब दिखाकर इसका फायदा भी उठाता था. इसी का फायदा उठाते हुए उसने नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसे ले लिया. वहीं लखनऊ में रहने वाले परवेज नाम के एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने लोकभवन से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश के शासन के आईकार्ड और पास बरामद हुए हैं.