उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान ! बाइक पर स्टंट करने वालों के माता-पिता भी अब जाएंगे जेल - ssp kalanidhi naithani of lucknow

राजधानी में स्टंट करना अब महंगा पड़ सकता है. पुलिस ने घेराबंदी कर आठ स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आगाह करते हुए कहा कि स्टंट में इस्तेमाल होने वाले वाहन के स्वामी पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

By

Published : Jun 2, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊ: पुलिस ने घेराबंदी कर आठ बाइक स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. इनकी बाइक सीज कर दी गई है. इतना ही नहीं इन पर आईपीसी की धारा के तरह कार्रवाई भी की गई है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

स्टंटबाजी पर लगेगी लगाम

  • राजधानी में कम उम्र के लड़कों में बाइक पर स्टंट करने का जुनून सा है.
  • युवाओं और कम उम्र के लड़कों का यह शौक कभी-कभी खतरनाक साबित होता है और उनको जान भी गंवानी पड़ती है.
  • एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्टंटबाजों के पिता-माता को भी आगाह किया है.
  • उन्होंने बताया कि ऐसे माता-पिता पर एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

लगातार स्टंटबाजों के खिलाफ सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई और आठ स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी की बाइक को सीज कर दिया गया है. इसके साथ ही इन पर आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई भी की गई है. ऐसे नाबालिग लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. स्टंट में इस्तेमाल होने वाली बाइक के स्वामी पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details