उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों की स्मैक के साथ 12 हजार के दो इनामी तस्कर गिरफ्तार - राजधानी लखनऊ

लखनऊ की चिनहट पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके ऊपर उन्नाव जिले में 12 हजार का इनाम घोषित था. चिनहट पुलिस ने दोनों को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

दो इनामी तस्कर गिरफ्तार
दो इनामी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 10:23 PM IST

लखनऊ: राजधानी की चिनहट पुलिस ने 12 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. उन्नाव पुलिस ने अपराधी के ऊपर 12 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्ति, मटियारी ओवर ब्रिज के नीचे दूरदर्शन परिसर के पास खड़े हुए हैं. चिनहट इंस्पेक्टर ने बताए पते पर पहुंच कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार में आए तस्करों के पास से जब इंस्पेक्टर ने दोनों की तलाशी ली तो दोनों के पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई. बताया जा रहा है, कि इस समय की अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये है.

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नजरूद्दीन और मोहसिन कुरेशी बताया है. दोनों ही लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को चिन्हित कर पुलिस एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं में जेल भेज रही है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details