लखनऊ:राजधानी की सुशांत गोल्फ थाना पुलिस ने ओमेक्स R1 में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए घर के ड्राइवर को चोरी के 21 लाख 9 हजार रुपये के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ड्राइवर रिंकू पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स R1 में रहने वाले चमन त्यागी ने 7 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर में रखे करीब 22 लाख रुपये चोर चुरा ले गए हैं. वारदात के बाद उनका ड्राइवर रिंकू निवासी मिठनपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल उसी दिन से लापता है. पुलिस ने मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात शुरू कर दी थी. शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीड़ित चमन त्यागी के ड्राइवर रिंकू बेस्ट प्राइस थाना क्षेत्र हाईवे के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.