उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमेक्स R1 में हुई चोरी का खुलासा, 21 लाख रुपये के साथ ड्राइवर गिरफ्तार - ओमेक्स R1 में चोरी का खुलासा

लखनऊ की सुशांत गोल्फ थाना पुलिस ने ओमेक्स R1 में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी ड्राइवर को चोरी के 21 लाख 9 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ड्राइवर रिंकू पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

लखनऊ में 21 लाख चोरी का खुलासा
लखनऊ में 21 लाख चोरी का खुलासा

By

Published : Oct 9, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ:राजधानी की सुशांत गोल्फ थाना पुलिस ने ओमेक्स R1 में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए घर के ड्राइवर को चोरी के 21 लाख 9 हजार रुपये के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ड्राइवर रिंकू पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स R1 में रहने वाले चमन त्यागी ने 7 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर में रखे करीब 22 लाख रुपये चोर चुरा ले गए हैं. वारदात के बाद उनका ड्राइवर रिंकू निवासी मिठनपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल उसी दिन से लापता है. पुलिस ने मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात शुरू कर दी थी. शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीड़ित चमन त्यागी के ड्राइवर रिंकू बेस्ट प्राइस थाना क्षेत्र हाईवे के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में पुलिस के हत्थे चढ़े सात गांजा तस्कर


रिंकू से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो रिंकू ने बताया कि वह चमन त्यागी के घर करीब 10 वर्षों से ड्राइवर था. चमन त्यागी उस पर काफी भरोसा करते थे. 7 अक्टूबर तारीख को मैंने मौका पाकर चमन त्यागी के घर से बैग में रखे रुपये लेकर वहां से भाग गया. बहरहाल, पुलिस रिंकू के पास से बैग में रखे 21 लाख 9 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details