लखनऊ :राजधानी के थाना गोमती नगर पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी 2018 से ही वांछित चल रहा था.
लखनऊ: 10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ की थाना गोमती नगर पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी 2018 से ही वांछित चल रहा था.
इनामी अभियुक्त धर्मदेव थाना परसपुर गोंडा के गांव चौरासी का निवासी है. इसकी तलाश में लगी पुलिस ने उसके गांव के अंबेडकर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर आरोप है कि ये पर्यटन विभाग का फर्जी एमडी बनकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रबंधक एवं निर्देशन के संबंध में निविदा आमंत्रित की थी. साथ ही इसने वेबसाइट पर फर्जी सूचना प्रकाशित व प्रसारित कर उत्तर प्रदेश पर्यटन की छवि धूमिल की है. इसके अलावा लाखों रुपए हड़पने का अभियोग पंजीकृत हैं.
पुलिस इसकी 2018 से ही तलाश में थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. आखिर में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वो पकड़ा गया. जिसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है.