लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में रोडवेज बस चालक ने स्कूटी में ठोकर मार दी थी, जिसमें स्कूल जा रहे युवक की मौके पर मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और बस को भी बरामद कर सीज कर दिया है.
मां और बेटा गंभीर रूप से हो गए थे घायल :पुलिस के मुताबिक, पीजीआई के एकता नगर की साहू कालोनी में हरीकरन सिंह पत्नी सपना सिंह परिवार संग रहते हैं. हरीकरन सिंह आर्मी में हैं और राजस्थान के जयपुर में पोस्टेड बताए जा रहे हैं. सपना सिंह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे अपनी स्कूटी (यूपी 32 केवी 6965) से बेटे अभिमन्यु सिंह (11)और बेटी राखी (13) को बैठाकर साउथ सिटी में स्थित स्कूल छोड़ने जा रही थीं, वह रायबरेली रोड पर स्थित सभा खेड़ा के पास पहुंची ही थीं कि इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. बस चालक मौके से भाग निकला. अभिमन्यु क्लास सात का छात्र था और उसकी बहन राखी क्लास 8 की छात्रा है. ट्राॅमा सेंटर में मां और बेटी का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी.