लखनऊ: जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत लग्जरी गाड़ियों से रैली निकालकर फायरिंग करने वाला आकाश यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि बीते दिनों आकाश ने कई गाड़ियों के साथ जानकीपुरम से आईएम रोड तक रैली निकाली थी. इस रैली में काफी संख्या में युवक थे जो शोर और उत्पात मचा रहे थे. वहीं आकाश ने लग्जरी गाड़ी में बैठकर ही हवा में कई राउंड फायरिंग भी की थी.
लखनऊ: आईएम रोड पर फायरिंग करने वाला आकाश यादव गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस ने आकाश यादव को गिरफ्तार किया
यूपी की राजधानी में लग्जरी गाड़ियों से रैली निकालकर फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों आकाश ने जानकीपुरम से आईएम रोड तक रैली निकाली थी.
इस मामले का संज्ञान लेते हुए लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे ने संबंधित एसएचओ को जल्द से जल्द आकाश को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. सुजीत पांडे ने आदेश दिए थे कि टीमें गठित कर जल्द से जल्द इन युवकों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही यह भी पता लगाया जाए कि आखिर इन दहशतगर्दों ने बिना इजाजत जानकीपुरम से लेकर आईएम रोड तक रैली कैसे निकाली. वहीं ये लोग रैली में फायरिंग करते रहे और पुलिसकर्मियों को भनक भी नहीं लगी.
लखनऊ कमिश्नर ने इस पूरे मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने की बात कही थी. इसके बाद से पुलिस आकाश की गिरफ्तारी को लेकर काफी सक्रिय थी. इसके चलते पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी. गुरुवार को जानकीनगर और अलीगंज पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं.