उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बलात्कार का आरोप

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस टीम ने फरार चल रहे अभियुक्त अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. युवक पर युवती से बलात्कार का आरोप है.

etv bharat
मड़ियांव थाना क्षेत्र

By

Published : May 5, 2022, 10:28 PM IST

लखनऊ :मड़ियांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस टीम ने फरार चल रहे अभियुक्त अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उस पर युवती से बलात्कार का आरोप है. इसे लेकर पीड़िता ने मड़ियांव पुलिस को शिकायत दी थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए 28 मार्च को मड़ियांव पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई थी. वहीं, आज पुलिस टीम गठित कर फरार चल रहे आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर लखनऊ के सीतापुर रोड रेवंता होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ कमिश्नरेट अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर सक्रिय दिख रहा है. वहीं, महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए बलात्कार के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अमरेंद्र सिंह उर्फ आंसू पुत्र सुशील सिंह निवासी डलुआपुर थाना मितौली जिला लखीमपुर खीरी को आज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त द्वारा मार्च के तीसरे सप्ताह में पीड़िता के साथ बलात्कार का अंजाम दिया था. इसे लेकर पीड़िता द्वारा मड़ियांव पुलिस को शिकायत की गई थी.

पढ़ेंः शौच के लिए गई युवती से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि आज बलात्कार में वांछित अभियुक्त अमरेंद्र सिंह को पुलिस टीम द्वारा लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित रेवंता होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मूल रूप से जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है जो मजदूरी करता है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details