लखनऊ :मड़ियांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस टीम ने फरार चल रहे अभियुक्त अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उस पर युवती से बलात्कार का आरोप है. इसे लेकर पीड़िता ने मड़ियांव पुलिस को शिकायत दी थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए 28 मार्च को मड़ियांव पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई थी. वहीं, आज पुलिस टीम गठित कर फरार चल रहे आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर लखनऊ के सीतापुर रोड रेवंता होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ कमिश्नरेट अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर सक्रिय दिख रहा है. वहीं, महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए बलात्कार के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अमरेंद्र सिंह उर्फ आंसू पुत्र सुशील सिंह निवासी डलुआपुर थाना मितौली जिला लखीमपुर खीरी को आज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त द्वारा मार्च के तीसरे सप्ताह में पीड़िता के साथ बलात्कार का अंजाम दिया था. इसे लेकर पीड़िता द्वारा मड़ियांव पुलिस को शिकायत की गई थी.