लखनऊः तालकटोरा थाना पुलिस ने रविवार को एक युवक शुभम को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप था कि उसने एक किशोरी को बंधक बनाकर चार दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी के पिता ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि राजाजीपुरम के रहने वाले शुभम(20) उसकी लड़की को(17) बहलाकर फुसलाकर भगा ले गया है. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम पुत्र सुरेश हैदर कैनाल नाला राजाजीपुरम थाना तालकटोरा का रहने वाला है. नबालिग बच्ची के पिता ने बीते मंगलवार को थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना पर राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास से शुभम को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके कब्जे से अगवा की गई किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, किशोरी के बयान के बाद आरोपी के ऊपर अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.