लखनऊ:राजधानी में गोमतीनगर पुलिस के हाथ दो सफलताएं लगी हैं. पुलिस ने एक ओर जहां दवा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है. तो वहीं दूसरी ओर मजबूर लोगों का फायदा उठाकर मनमाना एंबुलेंस किराया वसूलने वाले को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल महिला को लखनऊ बुलाकर ऐंठे रुपये
इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली सोमाना विश्वास पुत्री विमल विश्वास को ट्यूनोटिल टेबलेट व इन्सुलिन इंजेक्शन की आवश्यकता थी. इस बाबत उनका संपर्क अमरेंद्र सिंह से हुआ था. अमरेंद्र ने उन्हें पश्चिम बंगाल से लखनऊ बुलाया और दवा दिलाने के नाम पर 49,500 रुपये ऐंठ लिए. पीड़िता को ठगी का एहसास होने पर उसने गोमतीनगर थाने में मुकदमा बनाम अमरेंद्र सिंह दर्ज कराया था. गुरुवार को पुलिस टीम ने आरोपी अमरेंद्र को नेहरू इन्क्लेव के पास से गिरफ्तार कर 37 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. बताया गया कि आरोपी मूलतः बिहार प्रांत का है वो लखनऊ के अंसल एपीआई गोल्फ सिटी में रहता है.