लखनऊ: राजधानी की तालकटोरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे अपराधी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बुद्धेश्वर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पॉक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार - पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक पर 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप है.
पुलिस कमिश्मर लखनऊ ध्रुवकांत ठाकुर के दिशा निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी सूरज को बुद्धेश्वर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी सूरज मड़वाना थाना माल का निवासी है.
इंस्पेक्टर तालकटोरा संजय राय ने बीती 17 दिसम्बर 2020 को अपनी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. अपहृत बालिका को 18 दिसंबर 2020 को सकुशल बरामद कर लिया गया था. रविवार को पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया गया.