उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नकली खाद बनाने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - fake manure in lucknow

लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस ने नकली खाद बनाकर बाजार में बेचने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पूर्व में नकली खाद बनाने का मुकदमा पंजिकृत हुआ था.

नकली खाद बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नकली खाद बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 9:56 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद पुलिस ने नकली खाद बनाकर बाजार में बेचने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पूर्व में नकली खाद बनाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नकली खाद बनाने वाले एक शातिर अरविंद गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर काकोरी में चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अरविंद गुप्ता, ठाकुरगंज का रहने वाला है. बीते महीने आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम ने ठाकुरगंज थाने से कुछ दूरी पर आलू स्टोर में छापा मारकर कई ब्रांडेड कपनियों सहित भारी मात्रा में नकली खाद व खाली बोरियां बरामद की थीं. इसके बाद अरविंद गुप्ता के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, तभी से वह पुलिस की पकड़ से दूर था.

इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि मलिहाबाद पुलिस ने नकली खाद बनाने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर पूर्व में नकली खाद बनाने का मुकदमा पंजिकृत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details