लखनऊ: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला ठग गिरफ्तार - लखनऊ खबर
लखनऊ की विकास नगर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया ठग कम दामों में प्लॉट बेचने का झांसा देकर लोगों को निशाना बनाता था. पकड़ा गया आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक साल से फरार चल रहा था.
लखनऊ: विकास नगर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया ठग कम दामों में प्लॉट बेचने का झांसा देकर लोगों को निशाना बनाता और अपने खाते में पैसा जमा करा लेता था. आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक साल से फरार चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद उबैद जानकीपुरम का रहने वाला है. उसने विकास नगर निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा से कम दामों में बड़ा प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की थी. मोहम्मद उबैद रिबूवल इन्फ्रट्रच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. पीड़ित सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि 30 मार्च 2020 को विकास नगर थाना पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. आज सुबह पुलिस ने मोहम्मद उबैद को उसके जानकीपुरम आवास से गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद उबैद लोगों को कम दामों में बड़ा प्लॉट देने का झांसा देकर ठगी करता था. यह आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर रिबूवल इन्फ्रट्रच प्राइवेट लिमिटेड चलाता था. मामले में विकास नगर निवासी युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जाएगी जिससे यह जानकारी हो सकेगी कि इसके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.