लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन समारोह के दौरान अवैध पिस्टल से फायर करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. एसीपी आईपी सिंह और उनकी टीम ने गुरुवार को वायरल वीडियो के मुख्य आरोपी ऋषभ सिंह को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
दो युवकों की हुई गिरफ्तारी
वायरल वीडियो 31 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. इसमें कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन का जश्न तलवार से केक काटकर मना रहे थे. वीडियो में एक युवक अवैध पिस्टल से हवा में फायर करता हुआ नजर आ रहा था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने सर्वप्रथम जांच पड़ताल शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति आकाश कुमार रास्तोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वायरल वीडियो के मुख्य आरोपी ऋषभ सिंह को अवैध असलहे के साथ पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.