लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर चोर बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए दोनों चोर पहले भी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए चोर सरवन कुमार और अनूप कुमारके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. चोरों ने कबूला है कि लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद चोरी करनी शुरू की.
जनरेटर और नकदी बरामद
चोरों के पास से एक जनरेटर और नकदी बरामद हुई है. पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को एक बन रहे मकान से जनरेटर को चोरी कर जंगल मे छुपा दिया था, बुधवार को उसको सीतापुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे. बताया कि पिछले महीने गुडम्बा थाने के अलका पूरी गार्डन में बंद पड़े मकान में चोरी कर वहां से सोना, चांदी, जेवरात के साथ 10 हजार रुपये और 2 मोबाइल फोन के साथ-साथ 1 लैपटॉप चोरी किया था.