उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शातिर इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गबन के केस में फरार चल रहे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ थाना आशियाना पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

शातिर इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शातिर इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Dec 26, 2020, 7:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी की आशियाना पुलिस ने 10 लाख रुपए गबन के केस में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज रही है. बता दें कि आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था.

इंस्पेक्टर आशियाना केशव कुमार तिवारी ने बताया कि अभियुक्त मुन्ना शर्मा जनपद कुशीनगर का रहने वाला है. लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के शहीद पथ पर आनंद मोटर नेक्सा कंपनी की शाखा में कार्यरत 16/7/2020 को श्री अमित कुमार निवासी पता जनरल मैनेजर आनंद मोटर नेक्सा शाखा पर शहीद पथ थाना आशियाना लखनऊ ने एक तहरीर दी थी. तहरीर में दर्शाया था कि उनकी कंपनी में काम करने वाला अभियुक्त मुन्ना शर्मा कंपनी के कस्टमर का करीब 10 लाख रूपया जो कस्टमर से प्राप्त हुआ था, उसे कंपनी के अकाउंट में न जमा करके गबन कर लिया है. जिस पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 359/2020 धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था और अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पीजीआई के चरण भट्टा मोड़ के पास वांछित अभियुक्त मुन्ना शर्मा खड़ा हुआ है. तभी पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के विरुद्ध थाना आशियाना पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details