लखनऊ:पुलिस कमिश्नर के निर्देशों के तहत अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. राजधानी के आशियाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आशियाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के समय अवैध असलहे सहित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आशियाना थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग करते समय अवैध तमंचे सहित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
शातिर अपराधी पर अन्य थानों में 6 से अधिक मामले दर्ज हैं. सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. बीनू सिंह के पर्यवेक्षक में इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने अवैध तमंचे सहित युवक को गिरफ्तार किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान धरा गया संदिग्ध
जिले के तोंदे खेड़ा बैरियल पर चेकिंग अभियान चल रहा था. वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग कर रहे प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ चेकिंग में मुस्तैद थे, तभी एक कार यूपी 32 केके 9953 को चेकिंग के लिए रोका गया, तो ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया. इस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने जब गाड़ी व युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पकड़े गए युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम राहुल सिंह उर्फ भूपेंद्र पुत्र रामवीर सिंह निवासी वृंदावन पीजीआई लखनऊ बताया.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी मोहनलालगंज व पीजीआई थाने में वाहन चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए युवक राहुल के ऊपर करीब 6 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. पीजीआई थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है.