लखनऊ:राजधानी में गुडंबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर शुभम श्रीवास्तव काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. गुडंबा पुलिस को मुखबिर से शुभम श्रीवास्तव के लखनऊ में होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने इंस्पेक्टर फरीद अहमद के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान शुभम श्रीवास्तव को पकड़कर गोसाईगंज जेल भेज दिया है.
फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला शातिर गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस
राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाली पासपोर्ट बनाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस जाली पासपोर्ट बनाने वाले अन्य शातिरों की तलाश कर रही है.
फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला शातिर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक शुभम श्रीवास्तव फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह चलाता है. शुभम श्रीवास्तव के अन्य साथी अभी फरार हैं. अन्य शातिरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि शुभम श्रीवास्तव फर्जी पासपोर्ट बनाकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ऐंठता था.