लखनऊ:राजधानी में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया. गोमती नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक होटल से विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी. युवती फर्जी आधार कार्ड के सहारे गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी, जिसकी शुरुआती पूछताछ में पता चला कि ये युवती उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. वहीं पुलिस ने बताया कि उसके देह व्यापार में लिप्त होने की भी पुष्टि हुई है.
लखनऊ: देह व्यापार के आरोप में विदेशी महिला गिरफ्तार - विदेशी युवती गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक होटल से देह व्यापार में लिप्त विदेशी युवती को गिरफ्तार किया है. उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी और वह फर्जी आधार कार्ड के सहारे गेस्ट हाउस में ठहरी थी.
युवती के बारे में जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस विदेशी युवती के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के साथ-साथ उससे संबंधित लोगों का ब्यौरा भी जुटाने में लगी है. वहीं गोमती नगर प्रभारी धीरज कुमार ने बताया की स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी किए गए अलर्ट के तहत सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस में चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने विकास खंड स्थित एक गेस्ट हाउस में चेकिंग की और रिसेप्शन से आगंतुक रजिस्टर लेकर चेक किया तो पता चला कि वहां अलग-अलग कमरों में कुल 5 लोग ठहरे हुए हैं, जिनमें से एक विदेशी युवती भी है.
उज्बेकिस्तान की रहने वाली है युवती
आगंतुकों का भौतिक सत्यापन करने पर पता चला कि 31 वर्षीया युवती विदेशी मूल की है. उस युवती ने गेस्ट हाउस में आईडी के रूप में आधार कार्ड लगाया था, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. पूर्व में वह भोपाल में रह रही थी, वहां पकड़े जाने पर वह लखनऊ आ गई. इंस्पेक्टर के मुताबिक उसके वीजा की अवधि काफी पहले समाप्त हो चुकी है. उसके खिलाफ पासपोर्ट और वीजा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और उससे जुड़े हुए लोगों की छानबीन भी की जा रही है.