लखनऊ: राजधानी में मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद शरीफ है.
लखनऊ: पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया - kotwali pratapgarh police station
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था.
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत डीसीपी दक्षिणी रईस अख्तर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जीडी शुक्ला एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इनामी अपराधी को पकड़ा है.
थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में अपराधी के ऊपर हत्या का अभियोग पंजीकृत है. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपराधी मोहम्मद शरीफ को खुजौली तिराहा मोहनलालगंज से रात 8 बजे गिरफ्तार किया गया है. शरीफ 3 साल से फरार चल रहा था. पकड़े गए अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित था.