उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मूक-बधिर युवती के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने पहुंचाया हवालात - लखनऊ पुलिस

राजधानी के इंदिरा नगर थाना में एक मूक-बधिर युवती के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और फिर आरोपी पुलिस के हाथ लगा.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 9:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक मूक-बधिर युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील इशारे करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में रहने वाला एक परिवार अपनी 24 साल की मूक बधिर बेटी को घर के बाहर धूप में कुर्सी पर बैठाकर काम पर निकल जाता था. इस दौरान पास का ही रहने वाला एक युवक उसे बैठा देख अश्लील इशारे करता था. वह इशारों में ही उसे इस बारे में किसी को बताने पर धमकी भी दे जाता था.

युवती के साथ अश्लील इशारे

इस मामले की जानकारी परिजनों को तब लगी जब सोमवार के दिन युवती उनके काम पर बाहर जाने के दौरान रोने लगी. परिजनों ने जब बातचीत कर बात समझना चाहा तब युवती ने इशारे में सारी बातें अपने घरवालों को बताई. मोहल्ले के ही रहने वाले आरोपी मोहसिन के खिलाफ परिजनों ने इंदिरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने बिछाया जाल

इंदिरानगर इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच कराई जा रही थी. युवती के मूक-बधिर होने की वजह से आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बुना गया. युवती को घर के बाहर कुर्सी पर हर बार की तरह बैठाया गया. आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. युवती को अकेला पाकर जैसे ही आरोपी मोहसिन वहां पहुंचकर अश्लील इशारे करने शुरू किए, उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details