उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार - lucknow news

यूपी के राजधानी लखनऊ में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर एक युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप है.

युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 9:58 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना हसनगंज पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना हसनगंज में युवती के शोषण को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटे के अंदर सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार को आईटी चौराहा थाना हसनगंज क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

24 घंटे के भीतर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए सक्रियता से काम कर रही है. राजधानी में महिलाओं पर होने अपराध व शोषण के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज का है. पुलिस ने एक वांछित आरोपी केशवराम पांडे उम्र करीब 53 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री गिरीश पांडे जो 502 / 89 मुकरीमनगर डालीगंज को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी युवती का शारीरिक शोषण करता था. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि अभियुक्त एक युवती का शारीरिक शोषण करता था, जो फरार हो गया था. युवती ने पुलिस स्टेशन तहरीर दी तो इस अभियुक्त के खिलाफ धारा पॉक्सो एक्ट ,एससी/ एसटी एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मंगलवार को हसनगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर के सूचना के आधार पर वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details